प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा हंगामास निजी अस्पताल संचालकों पर लापरवाही का आरोप, कार्यवाही कर के आश्वासन पर अंतिम संस्कार


प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा हंगामास निजी अस्पताल संचालकों पर लापरवाही का आरोप, कार्यवाही कर के आश्वासन पर अंतिम संस्कार 

रामनगर संवाददाता वीरेंद्र तिवारी 

बाराबंकी रामनगर । एक निजी अस्पताल में कथित लापरवाही के कारण एक प्रसूता की हुई मौत । परिजनों ने अस्पताल संचालकों पर लगाया लापरवाही का गंभीर आरोप।

यह घटना रामनगर क्षेत्र के ग्राम रजनापुर मजरे गोबरहा निवासी गौरीकांत मिश्रा की पुत्री लक्ष्मी के साथ हुई। लक्ष्मी का विवाह लखनऊ के भीखमपुर पेपर मिल कॉलोनी, निशादगंज निवासी वीरेन्द्र तिवारी से हुआ था और वह इन दिनों मायके में रह रही थी।

प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजन उसे रामनगर के कटियारा स्थित ग्रीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन ने 25, हजार रुपये का पैकेज तय कर लक्ष्मी का ऑपरेशन किया, जिसके बाद शाम 5 बजे एक बच्ची का जन्म हुआ।


हालांकि, अगले दिन लक्ष्मी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। जब परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से सवाल किए, तो प्रसूता को रेफर कर दिया गया।।

जहां डाक्टरों ने बताया की प्रसूता की मौत करीब दो घंटे पहले ही हो गई थी। परिजनों ने निजी अस्पताल में लापरवाही के कारण मौत का जिम्मेदार ठहराया हंगामा करने लगे।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।

घटना की सूचना पर पहुंचे रामनगर तहसीलदार विपुल कुमार सिंह,व ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने परिवार को काफी समझाया बुझाया।


फिलहाल पुलिस ने अस्पताल संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने व जांच कर अस्पताल सीज कराने की बात पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

इस संबंध में सीएमओ अवधेश कुमार यादव ने बताया जांच कमेटी गठित कर की गई है।